MLA Bokaro: बोकारो विधायक श्रीमती श्वेता सिंह की सक्रियता के चलते बोकारो एयरपोर्ट के संचालन को लेकर एक बड़ी पहल सामने आई है। दिनांक 28 मई 2025 को उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी से उनके आवास पर मुलाकात की।
इस दौरान विधायक ने बोकारो के बहुप्रतीक्षित हवाई अड्डा संचालन की मांग पर ज़ोर देते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के बीच एम.ओ.यू. और अन्य तकनीकी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की।
मंत्री कुमारस्वामी ने तत्क्षण संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया और आश्वस्त किया कि बोकारो एयरपोर्ट बहुत जल्द जनता के लिए खोला जाएगा।विधायक श्वेता सिंह ने इस अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट और सेल से जुड़ी कई लंबित जनसमस्याओं को भी मंत्री के समक्ष विस्तार से रखा।
इनमें विस्थापित परिवारों के युवाओं को स्थाई रोजगार, शहीद प्रेम महतो के परिजनों को नियुक्ति, ईएसआईसी अस्पताल के भूमि विवाद, सेल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेच्युटी, क्वार्टर इविक्शन आदेश, 49 माह का एरियर भुगतान, दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों की आवास समस्याएं, सेक्टर-12 के जर्जर क्वार्टर्स की मरम्मत और इंडस्ट्रियल पार्क के लिए भूमि की एनओसी जैसी समस्याएं प्रमुख थीं।