इजरायल और ईरान के बीच जारी तनातनी के बाद मध्य पूर्व में बड़ी जंग शुरू होने के हालात नजर आ रहे हैं, जो तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं दुनिया के 10 देशों के बारे में जहां रहना विश्वयुद्ध के दौरान सबसे सुरक्षित होगा।
मध्य पूर्व इस समय बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है। इजरायल और हमास के बीच छह महीने से जंग चल रही थी कि शनिवार रात को ईरान ने सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल से इजरायल पर हमला बोल दिया। इजरायल ने अब ईरान को कीमत चुकाने की धमकी दी है। ऐसे में एक जरा सी चिंगारी इलाके में बड़ी जंग शुरू कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो विशेषज्ञों को आशंका है कि यह सिर्फ मध्य पूर्व तक ही सीमित नहीं रहेगी। इसके अंदर पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने की क्षमता है। यानी इस समय दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध के मुहाने पर खड़ी है। दूसरे देशों के इस जंग में आने की बात हवाई नहीं है। ईरान के हमले के दौरान ये देखा जा चुका
रिपोर्ट बताती है कि शनिवार को हमले के दौरान ईरान के साथ ही, सीरिया, इराक, लेबनान और यमन से मिसाइल दागी गई। वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका, ब्रिटेन के साथ जॉर्डन ने भी ईरानी ड्रोन को गिराने में इजरायल की मदद की। ये दिखाता है कि शनिवार को हुआ हमला सिर्फ दो देशों तक सीमित नहीं था। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने टिप्पणी की है कि मध्य पूर्व एक संघर्ष की कगार पर खड़ा है। उन्होंने कहा, अब तनाव कम करने और अधिकतय संयम बरतने का समय आ गया है। इस हालात में लोगों की दिलचस्पी इस बात में बढ़ गई है कि अगर ये संघर्ष दुनिया भर में फैलता है तो वो कौन सी जगह होगी जो इससे बची रह सकती है। हम ऐसी ही 10 जगहों पर नजर डालते हैं।