Jamshedpur: घाटशीला विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह राज्य के मंत्री रामदास सोरेन का पूर्व जिला परिषद पिंटू दत्ता ने स्वागत किया, बालिगुमा मे यह स्वागत समारोह आयोजित किया गया जहाँ आस पास के तमाम ग्रामीण एवं उनके जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, सभी ने अपने मंत्री का जोरदार स्वागत किया, इस दौरान मंत्री रामदास सोरेन ने कहा की उनके पास समय काफ़ी कम है और जिम्मेवारी ज्यादा है, जिस कारण वे अपने विभागों के कार्यों मे तेज़ी लाएंगे, साथ ही कहा की जो योजना पूर्व से चल रही है उनपर भी वे विशेष ध्यान देंगे, साथ ही कहा की कल राजधानी रांची मे उनके विभागों के अधिकारीयों के साथ बैठक करेंगे ताकि जो भी योजना रुकी हुई है उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. वहीँ पूर्व जिला परिषद पिंटू दत्ता ने कहा की झामुमो जैसे पूर्व मे मजबूत थी आज भी वैसी ही है, चंपाई सोरेन के जाने से कोई फर्क झामुमो को फर्क नहीं पड़ेगा, झामुमो एक बार फिर विधानसभा चुनावों मे अपना परचम लेहराएगी.
Football Federation: कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur: कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते...