जमशेदपुर: जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टर मंगलवार सुबह 6 बजे से भूख हड़ताल पर बैठे है और ओपीडी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया था. जहां 12 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद रही इसके बाद मरीजों के हंगामा के बाद 12 बजे से ओपीडी सेवाएं शुरू की गयी. वहीं ओपीडी सेवाएं एमजीएम अधीक्षक डॉ शिखा रानी के निर्देश पर प्रांरभ की गयी. तब जाकर मरीजों ने राहत की सांस ली. 12 बजे के बाद ओपीडी में सीनियर डॉक्टर कार्यरत है. वहीं जूनियर डॉक्टर कार्य बहिष्कार कर भूख हड़ताल पर बैठे है.

इस संदर्भ में आइएमए जमशेदपुर ब्रांच के सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने बताया कि एमजीएम अस्पताल के जूनियर सोमवार सुबह छह बजे से शाम के छह बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे. इस हड़ताल का समर्थन आइएमए कर रहा है. वहीं कार्य बहिष्कार फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के बनैर तले किया गया है. गौरतलब है कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की हई हत्या मामले में अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसे लेकर जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश व्याप्त है, इसी के विरोध में यह हड़ताल की गयी है.