Medical College: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वागत नृत्य से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैयरमैन मदन मोहन सिंह ने कहा कि नर्स मेडिकल क्षेत्र की रीढ़ होती है और मानव सेवा के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा कि नर्सों की पूजा होनी चाहिए।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल केदारनाथ सिंह ने कहा कि विश्व युद्ध के दौरान फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने जख्मी सैनिकों का इलाज किया था, जिसके बाद नर्सिंग क्षेत्र की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम में अस्पताल में आयुष्मान भारत के तहत शुरू किए गए जन औषधि केंद्र का भी उद्घाटन किया गया।