मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी,टाटानगर शाखा ने अपनी 45वाँ एवं 46वाँ और सत्र 24-25 की 8th एवं 9th स्थाई अमृतधारा का लोकार्पण किया। यह स्थाई अमृतधारा का लोकापर्ण शाम 7 बजे सूरत गुजराती स्कूल,जलाराम बापा मंदिर परिसर,सत्यनारायण मंदिर बिस्टूपुर के बगल में किया गया।*
सूरत गुजराती स्कूल के प्रधानाचार्य और जलाराम बापा मंदिर संस्था के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि सूरत गुजराती स्कूल में करीब 300 बचों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाता है।यह अमृत धारा यहाँ के बचों और श्रद्धालुओं जो मंदिर में दर्शन के लिए आते है सब के लिये काफ़ी लाभदायक साबित होगा।
यह कार्यक्रम स्व-: गोपी राम मित्तल जी एवं श्रीमती अंगूरी देवी(सूरत)के स्मृति में किरण अग्रवाल(जमशेदपुर),उषा तुलसियान(मेदिनीपुर),सुशीला अग्रवाल(गोंदिया) के सौजन्य से किया गया।
यह कार्यक्रम अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ और मौके पर अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,सचिव आलोक अग्रवाल,सौजन्यकर्ता,सूरत गुजराती विद्यालय की प्रधानाचार्य,जलाराम बापा मंदिर समिति के सदस्य मौजूद थे।