Martyrs Tribute/जमशेदपुर : जमशेदपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली शहीद सम्मान यात्रा सह अखंड तिरंगा यात्रा इस वर्ष 23 मार्च को अपने 10वें वर्ष में प्रवेश कर रही है।
नमन संस्था द्वारा आयोजित इस यात्रा का शुभारंभ सुबह 9:55 बजे एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से होगा। यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः एग्रीको मैदान में समाप्त होगी।नमन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने जानकारी दी कि यह यात्रा राष्ट्रभक्ति, भाईचारे और शहीदों के सपनों को जीवंत रखने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है।

इस ऐतिहासिक यात्रा में मां भारती का रथ सबसे आगे रहेगा, जबकि चार झांकियां बलिदानियों के शौर्य की झलक प्रस्तुत करेंगी।यात्रा में पूर्व सैनिक सेवा परिषद, सामाजिक संगठनों, विभिन्न धार्मिक संस्थाओं, डॉक्टर, पत्रकार, व्यवसायी और शहर के गणमान्य लोग शामिल होंगे।
पुलिस लाइन में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, वहीं शहरभर में कई स्थानों पर यात्रा का स्वागत होगा।श्री काले ने शहरवासियों से इस यात्रा में सपरिवार शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि यह यात्रा अनुशासन और गरिमा के साथ संपन्न होगी। यह आयोजन अब जमशेदपुर की एक ऐतिहासिक राष्ट्रभक्ति परंपरा बन चुका है, जिसमें हर वर्ष हजारों देशभक्त भाग लेते हैं।