Dhanbad Love Drama: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलाटांड़ बस्ती में शनिवार देर रात प्रेम कहानी एक नाटकीय मोड़ पर पहुँच गई। प्रेमिका से मिलने घर पहुंचे सोनु गोप की पहले जमकर पिटाई हुई, और फिर लड़की के परिजनों ने उसी के हाथों उसकी मांग में सिंदूर भरवा दिया। पूरे घटनाक्रम में स्थानीय लोगों की भी भीड़ जुट गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
जानकारी के अनुसार, धनबाद बाबूडीह निवासी जमीन कारोबारी प्रेम गोप का बेटा सोनु गोप पिछले तीन वर्षों से भेलाटांड़ की एक युवती के साथ प्रेम संबंध में था। इसी दौरान युवती के परिजनों ने उसकी शादी बोकारो में तय कर दी और कार्ड तक छप गए।लेकिन सोनु ने बोकारो में दूल्हे को फोन कर बताया कि लड़की से उसका तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है और वह शादी न करे। फोन कॉल के बाद लड़की की शादी टूट गई।
शादी टूटने के बाद लड़की के परिजन सोनु के पिता से मिले और दोनों की शादी कराने का प्रस्ताव रखा। मगर सोनु के पिता ने रिश्ता मंजूर नहीं किया। इसी बीच सोनु ने शनिवार शाम लड़की को फोन कर मिलने के लिए बुलाया, पर युवती ने मना कर दिया और कहा कि “जब आपके पिता शादी के लिए तैयार नहीं हैं, तो मिलने का क्या अर्थ?”
मना करने के बावजूद सोनु अचानक युवती के घर पहुँच गया। युवती ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुँचे और सोनु को पकड़कर फजीहत करने के बाद पिटाई की। इसके बाद उन्होंने सोनु के पिता को भी बुलाया।दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई और मामला बढ़ता देख इसकी जानकारी बरवाअड्डा पुलिस को दी गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। लड़की के परिजन सोनु पर शादी करने का दबाव बना रहे थे। कई घंटों तक चले विवाद और बातचीत के बाद अंततः सोनु ने लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद स्थिति कुछ हद तक शांत हुई।
युवती ने बताया कि“हम दोनों तीन साल से प्यार करते थे। सोनु बार-बार फोन कर कहता था कि यदि मैंने कहीं और शादी कर ली तो वह आत्महत्या कर लेगा।”


