उक्त मामले में ईडी ने पांच जुलाई 2022 को जो अभियोजन शिकायत (चार्जशीट दाखिल की है। उसमें पूजा सिंघल के साथ अभिषेक झा का नाम शामिल है। इसी मामले में उसकी सीए सुमन कुमार पिछले 14 महीने से जेल में है। मनरेगा घोटाले से प्राप्त अवैध कमाई का मनी लाउंड्रिंग करने के मामले के आरोपी निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा मंगलवार को ईडी कोर्ट में सरेंडर करेंगे। ईडी कोर्ट में सोमवार को सरेंडर करने पहुंचे, लेकिन सिर्फ पासपोर्ट जमा किया। लेकिन दो निजी मुचलके जमा नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों बेटी के इलाज के लिए अभिषेक झा को अग्रिम जमानत की सुविधा प्रदान की है। शर्त के तहत अभिषेक झा को पासपोर्ट जमा करने का साथ 1-1 लाख रुपये के 2 निजी मुचलके जमा करना है। इसमें से एक मुचलका आयकर रिटर्न भरने व्यक्ति का होना चाहिए।
रिम्स में इलाजरत निलंबित आईएएस पूजा सिंघल समेत 4 की न्यायिक हिरासत अवधि ईडी कोर्ट ने बढ़ा दी है। सोमवार को पेशी की तारीख निर्धारित थी, लेकिन पूजा सिंघल को छोड़ अन्य आरोपियों सुमन कुमार, इंजीनियर शशि प्रकाश एवं राम बिनोद प्रसाद सिन्हा की जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी हुई। अदालत ने अगली पेशी की तारीख 15 जुलाई निर्धारित की है। मामले में आरोप तय होने के बाद ईडी की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किया जाना है।
पूजा सिंघल पर आरोप है कि उन्होंने खूंटी जिला की डीसी रहते हुए मनरेगा योजना में बड़ी वित्तीय हेरफेर की। आरोप लगा कि 18 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला किया। इसी केस की जांच के सिलसिले में 6 मई 2022 को ईडी ने पूजा सिंघल और उनके करीबियों के कम से कम 25 ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारी में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार के आवासीय कार्यालय से अधिकारियों ने 17 करोड़ रुपये से अधिक की नगदी जब्त की थी। इस मामले में पूजा सिंघल को 25 मई को जेल भेज दिया गया था।