Mango Crime: जमशेदपुर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला उलीडीह थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 13 बी का है, जहां चोरों ने एक घर में घुसकर 95 लाख के गहने और 6 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। घर के मालिक ने बताया कि उनके दो बेटे विदेश में काम करते हैं और घर में सिर्फ पति-पत्नी रहते हैं। घटना के दौरान वे सो रहे थे, इसी बीच चोर बालकनी से घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।