Cricket: England के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले सरफराज खान अब Mahindra Thar पे घुमंगे। सरफराज ने अपने डेब्यू मैच में ही धमाकेदार खेल से सबको हैरान कर दिया। उनके खेल से आनंद महिंद्रा इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने सरफराज को थार गिफ्ट करने का ऐलान किया था। इस तरह अपना वादा निभाते हुए आनंद महिंद्रा ने सरफराज को काले रंग की एक चमचमाती हुई थार गिफ्ट किया है।
इस मौके पर सरफराज के पिता नौशाद भी उनके साथ थे। सरफराज ने अपने सोशल मीडिया पर Thar के साथ की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। Thar मिलने के बाद सरफराज खान और उनके पिता काफी खुश थे। इस बेहतरीन कार के लिए सरफराज ने आनंद महिंद्रा का शुक्रिया अदा भी किया।
Mahindra Thar भारत में बिकने वाली सबसे बेहतरीन ऑफ रोड कार में से एक है। सरफराज खान को जो Thar मिली है वह 11 बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इस कार में टच स्क्रीन के साथ ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, ESP, सुरक्षा के लिए एयरबैग्स और ABS जैसे फीचर से लैस है। वहीं इस कार की कीमत की बात करें तो 17 से 18 Lakh के बीच में है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज खान ने कमाल का खेल दिखाया था। सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में खेलने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने 79.36 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल था। सिर्फ इतना ही नहीं, सरफराज ने अपने डेब्यू टेस्ट के दोनों ही पारियों में फिफ्टी जड़कर सनसनी मचा दी। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में सरफराज ने बैटिंग में धूम धड़ाका मचाते हुए 24 चौके और 5 छक्के भी लगाए। उनकी इसी दमदार खेल के कारण आनंद महिंद्रा ने उन्हें थार देने का वादा किया।