Adityapur: कल रविवार को देवस्नान पूर्णिमा होगी । इस साल रथ यात्रा हेतु नया रथ का निर्माण किया गया है। आगामी 20 जून को भव्य रूप से रथ यात्रा निकाली जाएगी। आज के प्राण प्रतिष्ठा पूजन में मुख्य रूप से ज्ञानेंद्र कुमार जेना, अशोक महाकुड, सतीश शर्मा, श्रीनिवास यादव, पूर्व पार्षद पांडी मुखी, अभिलाष मिश्रा, मोहित कुमार, संतोष बेहेरा, संजीत महतो,सत्यजीत साहू, शांतुनु चक्रवर्ती, रोबिन तराई, कृष्ण साहू, चंद्रशेखर साहू, गोविंद बिसाई, राजू मुखी,अभिषेक, विराज, आदि उपस्थित थे
P&M Mall Ceiling Fall: छत से प्लास्टर टूटकर गिरा‚ बाल-बाल बचे ग्राहक और स्टाफ
P&M Mall Ceiling Fall: जमशेदपुर के प्रसिद्ध पी एंड एम मॉल में शनिवार सुबह मॉल के अंदर फॉल्स सीलिंग गिर...