Lohardaga: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के द्वारा उपायुक्त कार्यालय आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार को 15000 हज़ार रुपया घूस लेते हुए लोहरदगा के वरदान हॉस्पिटल नियर बस स्टैंड से पकड़ा गया. पैसा लेने में उनका साथ दे रहे अस्पताल के कर्मी हर्ष राज को भी गिरफ्तार किया गया है. श्रीमती नीलम कुमारी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था. 19.4.2023 को उसके पुत्र श्रेयांश लोहरा की तालाब में डूब कर मृत्यु हो गई थी. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा चार लाख रुपया मुआवजा देना था. मुआवजा की राशि देने के लिए श्रीमती नीलम कुमारी से 50 हजार रुपए का मांग आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मी विभाकर कुमार के द्वारा किया गया था। पहली किस्त 15000 हजार लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने किया गिरफ्तार कर लिया
Jamshedpur : NTTF में वायु सेवा ब्रिज किशोर सिंह, मुख्य अतिथि ने किया झंडोत्तोलन
Jamshedpur : देश के सरहदों की रक्षा में शहीद हो जाना परम सौभाग्य होता है जो सिर्फ एक सैनिक को...