Live-in Relationship: आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुपटांगा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां लिव-इन रिलेशन में रह रहे एक जोड़े पर महिला के पति ने टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में युवक भोला बिरुआ उर्फ रितेश बिरुआ की मौत हो गई, जबकि महिला सीता मार्डी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि महिला का पति राजेंद्र मार्डी इस रिश्ते से खुश नहीं था और उसने कई बार विरोध किया था। बुधवार रात राजेंद्र ने दोनों की हत्या की नीयत से घर में घुसकर सोए अवस्था में टांगी से हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
Saraikela Kharsawan News : रीना हांसदा बनीं सरायकेला-खरसावां की नई उप विकास आयुक्त, संभाला कार्यभार
Saraikela Kharsawan news : सरायकेला-खरसावां, 20 जून: जिले को विकास की नई दिशा देने की प्रतिबद्धता के साथ सुश्री रीना...