Latehar: शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र मे संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे हिस्से वाले शटर और दीवार तोड़कर 260 पेटी शराब की चोरी कर ली. जिसमें अंग्रेजी शराब के अलावा बीयर भी शामिल है. उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी ने बताया कि बीती रात दुकान का प्रभारी कन्हाई प्रसाद निर्धारित समय के बाद दुकान बंद कर घर चला गया. शुक्रवार की सुबह दस बजे जब वह दुकान खोला. सामने में लगा शटर सही सलामत था. दुकान मे प्रवेश किया तो देखा की दुकान के पिछले हिस्से का दीवार टूटा हुआ था. अंग्रेजी शराब के दुकान के पीछे देशी शराब की दुकान चलती है.
उन्होंने आगे बताया कि चोरों ने पहले देसी शराब के दुकान का शटर तोड़ा. उसके बाद उससे सटे अंग्रेजी शराब दुकान के दीवार को तोड़कर शराब की पेटी की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि चोरों ने शराब की पेटी को वाहनों में लाद कर ले गये. उन्होंने बताया कि चोरी गये शराब की कीमत तीन लाख रुपया है. इस संबंध में सदर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस शराब दुकान पहुंच कर मामले की छानबीन की.