Jamshedpur: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा कांग्रेस मुख्यालय से निकाली गयी है. करीब 11 किलोमीटर की दूरी तय कर अंतिम यात्रा निगमबोध घाट पहुंचेगी. जहां डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी भी मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होंगे. मनमोहन सिंह के परिवार के सदस्य पहले ही निगम बोध घाट पर पहुंच गये हैं.
बीजेपी की 29 दिसंबर की ‘परिवर्तन रैली’रद्द
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण देश में सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की 29 दिसंबर को निर्धारित परिवर्तन रैली रद्द कर दी गयी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पार्टी इस रैली का आयोजन करने वाली थी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के शामिल होने की उम्मीद थी.