केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश किये गए अंतरिम बजट का झारखंड भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने स्वागत किया. उन्होंने बजट को प्रगतिशील और देश के विकास को समर्पि बताया और कहा कि बजट से नई उम्मीद और अवसर सृजन होगा. कहा कि यह बजट विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत करेगा जिसमें वित्त मंत्री ने चुनाव से पूर्व बिना किसी लोक-लुभावने वादों के बजट पेश किया है. बजट में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 83 लाख स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी नौ करोड़ महिलाओं में से तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. अभी तक इन स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं में से एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने में सफलता मिली है. इसके साथ ही, मोदी 2.0 में स्किल इंडिया के तहत देश में 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है.
पीएम मुद्रा योजना के तहत युवा उद्यमियों को 43 करोड़ के मुद्रा लोन दिए गए. सरकार की ओर से पूरे देश में अब तक 3000 नए आईटीआई बनाए गए हैं. 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स और 390 यूनिवर्सिटीज का निर्माण किया गया है. यह विकासोन्मुखी बजट हमारे युवाओं, किसानों, महिलाओं और विशेष रूप से समाज के पिछड़े तथा कमजोर वर्गों के जीवनस्तर को बेहतर कर उनके लिए नई उम्मीद एवं अवसर पैदा करेगा. कुणाल ने इस शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी सहित वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को बधाई दिया.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41