KPS Burmamines: जमशेदपुर के बर्मामाईस केरला पब्लिक स्कूल में शिक्षक ने छात्र को बेवजह कई थप्पड़ जड़ दिया है. इसकी शिकायत परिजनों ने थाना प्रभारी को की है. वहीं वे जब मंगलवार सुबह शिक्षक की शिकायत लिये प्रिंसिपल के पास पहुंचे, तो परिजनों पर ही शिक्षक ने हाथापाई शुरू कर दी. दरअसल पूरा मामला कक्षा 9वीं के छात्र विवेक राज सिंह के साथ हुई है. शिक्षक का नाम तनमय है. शिक्षक बिना बात के विवेक राज पर 6-7 थप्पड़ मार दिया, जिसे लेकर परिजनों में आक्रोश है.
हंगामा बढ़ता देख खबर संकलन करने हेतु पहुंचे पत्रकारों के साथ भी स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड और स्पोर्ट टीचर धन रंजन शर्मा ने भी धक्का मुक्की की।
विवेक की मां सचिता सिंह ने बताया कि शिक्षक के थप्पड़ मारने से उसके आंख के नीचे चोट लगी है. उसके आंख का ऑपरेशन हुआ था, जिससे उसके आंख के नीचे कॉपर प्लेट लगाया गया था. शिक्षक के पिटाई से छात्र के आंख के नीचे सूझ गया है. वहीं दूसरी ओर मंगलवार को प्रिंसिपल के समक्ष बातचीत हुई, जिसके बाद शिक्षक को स्कूल से निकालने की बात कही गई, इधर हंगामे की सूचना पाकर बर्मामाईस पुलिस स्कूल पहुंची और शिक्षक को अपने साथ थाने ले गई।