Kiriburu : सारंडा जंगल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर जारी वर्षा व जल जमाव की वजह से कई क्षेत्रों में नारकीय स्थिति बन गई है. किरीबुरु शहर के फुटबॉल मैदान के पीछे रोड, मेन मार्केट के अलावे सारंडा के करमपदा, राजाबेड़ा, कुमडीह, काशिया-पेचा, बहदा, लेम्ब्रे, लिपुंगा आदि दर्जनों गांवों में जल जमाव से लोग परेशान हैं. इस जल जमाव की वजह से मलेरिया, डायरिया आदि मौसमी बीमारियों के बढ़ने की संभावना तेज हो गई है. इसके अलावे सारंडा के निचले क्षेत्रों में किसानों के खेतों में पानी भर जाने के बाद किसान खेतों को ट्रैक्टर, हल-बैल से जुताई अथवा धान का बीज की रोपाई करने से पूर्व खेतों को तैयार कर खर-पतवार निकालने के कार्य में लगे हैं.
Jamshedpur Yoga Day : खासमहल में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने किया नेतृत्व
Jamshedpur Yoga Day : जमशेदपुर, 21 जून 2025 – 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिले के...