Kia Sonet: Kia इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV सोनेट (Sonet) की 4 नई एंट्री और मिड वेरिएंट्स पेश कर दी गई है। पेश की गई वेरिएंट्स की शुरुआती कीमत Rs 8,19,000 है। नए पेश किए गए HTE(O) और HTK(O) वेरिएंट अब Petrol G1.2 और Diesel 1.5 CRDi VGT इंजन के साथ उपलब्ध हैं। जहां HTE(O) में मौजूदा HTE वैरिएंट की तुलना में एक अतिरिक्त सनरूफ मिलता है, वहीं HTK(O) में मौजूदा HTK वैरिएंट की तुलना में एक सनरूफ, LED कनेक्टेड टेललैंप्स, फुली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल (FATC) और रियर डिफॉगर मिलता है।
HTE और HTK वेरिएंट में अब 3 नए रंग में उपलबद्ध
कंपनी ने कहा कि KIA इंडिया अब GTX+ और HTX+ वेरिएंट के साथ ऑल-विंडोज़ अप/डाउन सेफ्टी प्रदान करती है। इसके अलावा, एचटीई और एचटीके वेरिएंट के ग्राहकों के पास अब 3 नए रंगों- ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंपीरियल ब्लू और प्यूटर ऑलिव में से चुनने का विकल्प होगा। आने वाले समय में अतिरिक्त वेरिएंट और फीचर्स के साथ, कंपनी का लक्ष्य वैल्यू फॉर मनी प्रस्ताव को और बढ़ाना और भारतीय एसयूवी खरीदारों के हर कैटेगरी के लिए सोनेट ऑफर करना है।
खरीदारों के लिए ज्यादा आसान बनाने की कोशिश
इस मौके पर किआ इंडिया के मुख्य बिक्री और व्यवसाय अधिकारी, म्युंग-सिक सोहन ने कहा कि कुछ महीने पहले लॉन्च की गई नई सोनेट को हमारे नए जेनरेशन के ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। नए अपडेट के साथ, हम सनरूफ और कनेक्टेड टेललैंप्स जैसी प्रीमियम सुविधाओं को हमारे एंट्री और मिड एडिशन के खरीदारों के लिए ज्यादा आसान बनाने की कोशिश में हैं। इंडस्ट्री रिसर्च के मुताबिक, सोनेट की रखरखाव लागत भी अपने सेगमेंट में सबसे कम है। इससे सोनेट की अपील बढ़ी है और हमारे ग्राहकों की बढ़ती जरूरतें पूरी हुई हैं।
Petrol और Diesel पावरट्रेन में HTE(O) और HTK(O) को शामिल करने के साथ सोनेट ट्रिम की एक्सपैंड संख्या 23 हो गई है। नए पेश किए गए HTE(O) में एक सनरूफ मिलता है जबकि HTK(O) में LED कनेक्टेड टेललैंप्स, फुली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल (FATC) और रियर डिफॉगर के साथ सनरूफ मिलता है। आपको बता दें, कंपनी ने बीते मंगलावर को ही अपने कैरेन्स मॉडल का रिफ्रेश्ड वेरिएंट पेश किया है। अपग्रेड के साथ यह कार भी कई फीचर्स से लैस है।