Kharaswan Accident: कुचाई प्रखंड के सियाडीह-रुगुडीह मुख्य मार्ग पर स्थित रामडीह गांव के पास रविवार देर रात एक शादी से लौट रही सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि अन्य सवारों को मामूली चोटें आई हैं। घायल महिला को तुरंत कुचाई सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, यह सवारी गाड़ी अड़की के चातमसाल गांव से बारात लेकर कुचाई प्रखंड के धुनाडीह गांव गई थी। विवाह समारोह संपन्न होने के बाद जब सभी बाराती वापस लौट रहे थे, तभी रामडीह गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटा।
वाहन में थे 20 लोग‚ बारिश के पानी से बची जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सवारी गाड़ी में करीब 20 लोग सवार थे। सौभाग्यवश जिस स्थान पर वाहन पलटा, वहां खेत में पानी जमा हुआ था, जिससे टक्कर का प्रभाव कम हुआ और बड़ा हादसा टल गया। अधिकांश यात्रियों को केवल हल्की चोटें आईं।घटना के बाद चालक फरार‚ ग्रामीणों ने निभाई जिम्मेदारीहादसे के बाद गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश है। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल महिला को गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए कुचाई सीएचसी पहुंचाया। पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई है।
इलाके में चर्चा का विषय‚ सुरक्षा को लेकर सवाल
इस दुर्घटना ने ग्रामीण मार्गों की सड़क सुरक्षा और वाहन संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अंधेरे और खराब सड़क की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन का ध्यान अब तक इस ओर नहीं गया है।