Kapali police Action: सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल के कपाली ओपी पुलिस ने बकरीद से ठीक पहले एक बड़े गो-तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही 34 गोवंशीय पशुओं को बरामद कर गौशाला भेजा गया है।
पुलिस को डोबो वीआईपी भट्टा इलाके से गुप्त सूचना मिली थी कि वहां से गो-तस्करी की जा रही है। गुरुवार सुबह चार बजे पुलिस ने छापेमारी कर तीन तस्करों को 17 गोवंश के साथ पकड़ लिया। इनके नाम रोहिना कर्मकार, चाकू हांसदा और कार्तिक लोहार हैं।
इसके बाद दो मालवाहक गाड़ियों को भी जप्त किया गया जिनसे 17 अन्य गोवंश ले जाए जा रहे थे। दोनों गाड़ियों के चालक फरार हो गए। पुलिस आगे की जांच में जुटी है और अन्य तस्करों की तलाश जारी है।