Kandra accident: कांड्रा आजाद बस्ती में बिजली का करंट लगने से आजाद बस्ती निवासी रंजीत प्रमाणिक उम्र 29 साल की मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है . ये घटना कांड्रा थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती गांव की है . प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजीत प्रमाणिक आज सुबह नहाने के लिए बाथरूम में गए थे नहाने के बाद जब वो निकले और बाथरूम के समीप टंगे अरगनी में कपड़े को रखा. बता दें कि घर के आँगन से होकर बाथरूम तक बिजली का तार गया हुआ. जैसे ही रंजीत प्रमाणिक ने अरगनी में कपड़ा रखा कि उनका हाथ बिजली के तार को छू गया जिस कारण वे बिजली के चपेट में आ गए. आनन-फानन में परिवार वाले रंजीत प्रमाणिक को टीएमएच अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने रंजीत प्रमाणिक को मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के पिता लखिकांत प्रमाणिक ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस वक्त घर में कोई भी नहीं था. वही इस घटना से क्षेत्र में मातम छा गया है बताते चलें कि रंजीत प्रमाणिक काफी मेहनती और नेक दिल इंसान थे,वही इस घटना से दुखी होकर जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ,कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह,डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा, कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह कांड्रा पंचायत के पुर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, समाज सेवी लालबाबू महतो,समाज सेवी राम महतो, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल देव महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अजीत सेन,अशोक सिंह ने दुख प्रकट किया.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।