Kanwar Yatra: श्रावण मास की पावन शुरुआत के साथ ही झारखंड के जमशेदपुर स्थित पारडीह काली मंदिर से नवयुवक कांवरिया संघ का शिवभक्तों से भरा विशाल जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर रवाना हुआ। भक्तों का यह जत्था शनिवार को विधिवत पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रस्थान किया, जिसमें श्रद्धा, भक्ति और सेवा भाव की अनोखी मिसाल देखने को मिली।
नेताओं और संतों की उपस्थिति में हुआ भव्य शुभारंभ : इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तथा हर-हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले और पूज्य महंत विद्यानंद सरस्वती विशेष रूप से मौजूद रहे। दोनों ने कांवरियों को अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें विधिवत विदा किया और सफल यात्रा की कामना की।
अमरप्रीत सिंह काले ने कहा, “बाबा धाम की यह यात्रा आत्मशुद्धि, सेवा और संकल्प का मार्ग है। नवयुवक कांवरिया संघ के युवाओं में जो भक्ति और अनुशासन दिखता है, वह प्रेरणादायक है। इस यात्रा से न केवल धार्मिक भावना जागृत होती है, बल्कि सामाजिक समरसता भी बढ़ती है।”
उन्होंने सभी भक्तों से सावधानीपूर्वक यात्रा करने, स्वच्छता बनाए रखने और धार्मिक अनुशासन का पालन करने की अपील की।
महंत सरस्वती का आध्यात्मिक संदेश : महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि “बाबा बैद्यनाथ की यह यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह आत्मिक उन्नति और साधना का माध्यम है। कांवरियों की आस्था और समर्पण समाज के लिए प्रेरणा है। इस यात्रा के माध्यम से युवा एक सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर होते हैं।
“उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से समस्त विश्व के कल्याण की प्रार्थना करते हुए सभी शिवभक्तों की कुशल यात्रा की कामना की।
जत्थे में शामिल श्रद्धालु और उनका उत्साहशिव : भक्तों के इस जत्थे में नवयुवकों की भरमार थी। “बोल बम” के जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। जत्थे में जूगुन पांडे, आशुतोष बनर्जी, विभाष मजूमदार, मनीष सिंह, संजय संगी, रवि मंडल, अमित पोद्दार, सागर चौबे, शिव, अभिषेक पांडे समेत 40 से अधिक श्रद्धालु शामिल थे, जो सेवा और भक्ति के भाव से ओत-प्रोत दिखे।
यात्रा की शुरुआत के दौरान सुरक्षा, सहयोग और अनुशासन का पूर्ण पालन करते हुए जत्था रवाना हुआ, जिससे स्थानीय श्रद्धालुओं में भी श्रद्धा और भक्ति का संचार हुआ।