जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से मंगल कालिंदी के पुनः विधायक बनने पर गोविंदपुर में जगह-जगह युवा,महिलाओं ने सड़क पर उतरकर जीत का जश्न मनाया. गोविंदपुर राम मंदिर बस स्टैंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता समीर दास के नेतृत्व में, डिस्पेंसरी मोड में युवा नेता प्रकाश दुबे के नेतृत्व में,रामपुर गिट्टी मशीन में राजवान सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता उत्साहित होकर सड़कों पर उतर कर लड्डू वितरण किया एवं आतिशबाजी की.
इस अवसर पर स्थानीय जिला परिषद डॉ परितोष कुमार ने कहा जनता ने महागठबंधन सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को अपना आशीर्वाद दिया. विकास के नाम पर वोट देने के लिए जनता बधाई के पात्र है.इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बीडी राय , सीवी राजू ,दिनेश सिंह,रजनी दास, पंकज गोप, परितोष महतो, निकेश कुमार, विजय कुमार, प्रशांत चौधरी, मंटू सिंह, मीना देवी, आशा देवी, चिंता देवी, पूनम देवी,सरस्वती देवी,अशर्फी देवी,कमला देवी,निर्मला देवी,राजू पात्रो,श्रीमंतो दास,अनिल चौरसिया, संतोष महतो, बाप्पी बेरा,किन्सुख मोहती,राम मिश्रा,कन्हैया यादव, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.