Ranchi: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को हजारों अभ्यर्थी जेएसएससी कार्यालय के समक्ष पहुंचे. यहां आक्रोशित अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ में जमकर विरोध किया है. उनका कहना है कि जेएसएससी पेपर लीक किया गया है. लाखों रूपये लेकर जेएसएससी सीजीएल का सीट बेचने का भी आरोप लगाया. सबका कहना है कि पैसा लेकर प्रश्न पत्र बांटा गया है.
21-22 सितंबर को हुई जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को अविलंब रद्द करना होगा. क्योंकि इस परीक्षा में पूरी तरह से धांधली हुई है. बिना सीबीआई जांच कराये ही जेएसएससी सीजेएल परीक्षा की उत्तर कुंजी पत्र जारी किया गया. सिस्टम का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया है. परीक्षा में दो साल का प्रश्न पत्र पूछा नहीं जाता है. इसके बाद भी इस बार की परीक्षा में वो प्रश्न पूछा गया. सबका कहना है कि 21 सितंबर की रात को ही प्रश्न पत्र लीक किया गया था. सुबह नेट बंद कर छात्रों को बेवकूफ बनाने का काम किया गया है. नेट बंद होने से हजारों छात्र परीक्षा से भी वंचित हो गये और नेट बंद होने की वजह से परीक्षा स्थल पर नहीं पहुंच पाये. झारखंड में बाहर के लोगों को नौकरी दी जा रही है. यह लड़ाई राजनितिक लड़ाई नहीं है.यह चार से पांच साल की तैयारी करने वाले छात्रों की लड़ाई है.