Yoga World Record: जुगसलाई की बेटी ने रचा इतिहास‚ उपविष्ठ कोणासन में बनाया विश्व रिकॉर्ड

Yoga World Record: जुगसलाई निवासी और प्रतिभाशाली योग साधिका प्रिया शर्मा ने उपविष्ठ कोणासन (Upavistha Konasana) में 15 मिनट 11 सेकंड तक लगातार होल्ड कर Ingenious Charm World Records में अपना नाम दर्ज कराया है। यह उपलब्धि न केवल जुगसलाई, बल्कि पूरे जमशेदपुर और झारखंड के लिए गौरव का क्षण

Facebook
X
WhatsApp

Yoga World Record: जुगसलाई निवासी और प्रतिभाशाली योग साधिका प्रिया शर्मा ने उपविष्ठ कोणासन (Upavistha Konasana) में 15 मिनट 11 सेकंड तक लगातार होल्ड कर Ingenious Charm World Records में अपना नाम दर्ज कराया है। यह उपलब्धि न केवल जुगसलाई, बल्कि पूरे जमशेदपुर और झारखंड के लिए गौरव का क्षण है।

प्रिया शर्मा ने योग विषय में एम.ए. (MA in Yoga) की डिग्री जमशेदपुर विमेंस कॉलेज से हासिल की है। वर्तमान में वह बेंगलुरु स्थित Tranquil Wellness में योग इंस्ट्रक्टर के रूप में कार्यरत हैं। योग के साथ-साथ वह एक कुशल डांस इंस्ट्रक्टर भी हैं और ज़ुम्बा तथा कंटेम्पररी सहित कई नृत्य विधाओं में महारत रखती हैं।

ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद प्रिया ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित कर रहे हैं, तो युवाओं का भी दायित्व है कि वे योग को अपनी जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाएं।उनके शब्दों में,“आज की भागदौड़ और तनावपूर्ण जीवनशैली में योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन का सर्वोत्तम मार्ग है।”

प्रिया ने बताया कि रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में उन्होंने लगातार दो महीने तक गहन अभ्यास, सही पोषण और फॉर्म पर विशेष ध्यान दिया। इस तैयारी ने उन्हें लंबे समय तक इस चुनौतीपूर्ण आसन को स्थिर रखने में सक्षम बनाया।

अपनी सफलता का श्रेय देते हुए प्रिया ने कहा कि उनकी मां रश्मि देवी शर्मा और चाचा रामजी शर्मा ने शुरुआत से हर कदम पर उनका साथ दिया।उन्होंने अपने कोच मंदीप सिंह को भी धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी मार्गदर्शन, डाइट प्लान और तकनीकी सुधारों ने इस रिकॉर्ड को संभव बनाया।

“योग शरीर, मन और आत्मा का संगम है — इसे अपनाएँ और जीवन में संतुलन व शांति का अनुभव करें।”

TAGS
digitalwithsandip.com