XLRI Global Conference: एक्सएलआरआइ में तीसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन‚

XLRI Global Conference: देश के अग्रणी प्रबंधन संस्थान एक्सएलआरआइ – जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर में जे.आर.डी. टाटा फाउंडेशन फॉर बिजनेस एथिक्स के तत्वावधान में तीसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2026 आयोजित किया जाएगा। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 9 जनवरी 2026 की शाम 4:30 बजे से शुरू होकर 11 जनवरी 2026 को

Facebook
X
WhatsApp

XLRI Global Conference: देश के अग्रणी प्रबंधन संस्थान एक्सएलआरआइ – जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर में जे.आर.डी. टाटा फाउंडेशन फॉर बिजनेस एथिक्स के तत्वावधान में तीसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2026 आयोजित किया जाएगा। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 9 जनवरी 2026 की शाम 4:30 बजे से शुरू होकर 11 जनवरी 2026 को दोपहर 1:00 बजे तक एक्सएलआरआइ परिसर में संपन्न होगा।

सम्मेलन का मुख्य विषय है “व्यवसाय और नेतृत्व की पुनर्कल्पना: नैतिकता, सततता और जिम्मेदार विकास का भविष्य”। इसका उद्देश्य तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य में व्यवसायिक मूल्यों, नेतृत्व की भूमिका और सामाजिक उत्तरदायित्व पर गहन विचार-विमर्श को बढ़ावा देना है।

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत सहित दुनिया भर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद, उद्योग जगत के दिग्गज, नीति-निर्माता और प्रैक्टिशनर्स एक साझा मंच पर जुटेंगे। सम्मेलन के दौरान नैतिक नेतृत्व, सतत व्यावसायिक मॉडल, समावेशी विकास और मानव-केंद्रित अर्थव्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर चर्चा की जाएगी।

सम्मेलन में मानव-केंद्रित अर्थव्यवस्था के लिए नेतृत्व की नई परिभाषा, लाभ से परे नैतिक व्यावसायिक ढांचे, संस्थागत पुनर्नवीकरण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मानव भविष्य, तथा पृथ्वी-केंद्रित उत्तर-विकास मॉडल जैसे विषय प्रमुख रूप से शामिल होंगे। यह पहल एक्सएलआरआइ की जिम्मेदार प्रबंधन शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।

सम्मेलन के दौरान वैश्विक स्तर के नैतिकता और नेतृत्व विशेषज्ञों के मुख्य भाषण होंगे। इसके अलावा शोध पत्र प्रस्तुतियां, कार्यशालाएं, पैनल चर्चाएं और इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सततता, समानता, कल्याण और एआई के सामाजिक प्रभाव जैसे विषयों पर संवाद होगा। एक्सएलआरआइ ने उद्योग जगत के पेशेवरों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं को इस परिवर्तनकारी संवाद का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है।

TAGS
digitalwithsandip.com