Women Targeted Jamshedpur: शहर में लगातार हो रही महिलाओं से पर्स छिनतई की घटनाओं में संलिप्त एक शातिर अपराधी शुभम कुमार को पुलिस ने बुधवार को विद्यापतिनगर, सिदगोड़ा इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से छीने गए पर्स, मोबाइल फोन, नकद राशि और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की गई है। आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है और नशे की पूर्ति के लिए ही वह ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहा था।
मंगलवार की रात बनी दो महिलाएं शिकार
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे गोलमुरी एनएमएल फ्लैट के पास रूपाली महतो, जो पीपल की रहने वाली हैं, अपने घर लौट रही थीं। तभी आरोपी शुभम ने उनका पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गया। इसके लगभग आधे घंटे बाद ही उसने गोलमुरी चर्च के पास टहल रही कोमल कुमारी को भी निशाना बनाते हुए उसका पर्स छीना और भाग निकला।
लगातार दो घटनाएं‚ पुलिस तुरंत हुई सक्रिय
लगातार हुई दो छिनतई की घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और तकनीकी जांच व गश्ती दल की सक्रियता के ज़रिए कुछ ही घंटों में आरोपी की पहचान कर उसे धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी शुभम कुमार के पास से महिलाओं से छीना गया सामान और स्कूटी जब्त की गई, जिससे वह घटनाओं को अंजाम देता था।
नशे का लती‚ पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि शुभम लंबे समय से नशे का आदी है और नशे के लिए पैसे जुटाने के मकसद से छिनतई करता था। सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से अपराध की राह पकड़ ली थी।
आगे की जांच में जुटी पुलिस‚ गिरोह की भूमिका की जाँच जारी
शुभम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वह किसी अपराधी गिरोह से जुड़ा हुआ है या फिर अकेले ही वारदातों को अंजाम दे रहा था। इस गिरफ्तारी से एक ओर जहां महिलाओं ने राहत की सांस ली है, वहीं पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें, जिससे अपराधियों के हौसले पस्त किए जा सकें।