Wife Murder Suspicion: बिहार के कटिहार जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित नारायणपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मामूली शक की वजह से एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी को यह तंज और आरोप चुभ रहे थे कि वह सांवला है, फिर उसका बेटा बिल्कुल गोरा कैसे पैदा हो गया।
जानकारी के अनुसार, आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी गांव का रहने वाला सुकुमार दास करीब तीन महीने पहले दूसरी बार पिता बना था। पहला बेटा सामान्य रंग का था, जबकि दूसरा बेटा बिल्कुल गोरा पैदा हुआ। इसी बात ने सुकुमार के मन में शक पैदा कर दिया। गांव के कुछ लोग भी मजाक और तंज में कहते थे—“तू तो काला है, तेरे घर गोरा बच्चा कैसे आ गया।”इन बातों ने सुकुमार के मन में नौ महीने से अधिक समय से चल रहे शक को और गहरा कर दिया। वह पत्नी मौसमी दास के चरित्र पर उंगली उठाने लगा और दोनों के बीच आए दिन झगड़े होने लगे।
लगातार उत्पीड़न और झगड़े से परेशान होकर मौसमी ने पिता षष्ठी दास को बुलाया और मायके नारायणपुर आ गई। लगभग तीन महीने तक दोनों में तनाव बना रहा। इसी बीच सोमवार रात सुकुमार अपनी पत्नी को मनाने के बहाने ससुराल पहुंचा। परिजनों ने भी उसे समझाया। सबने साथ में भोजन कर सोने का निर्णय लिया।
रात के सन्नाटे में सुकुमार ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।अगली सुबह जब बच्चों के रोने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो मौसमी खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके गले पर गहरे वार के निशान थे, वहीं निजी अंगों पर भी चोटें पाई गईं। शरीर पर चार जगह चाकू गोदने के निशान मिले। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।
परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता के बयान पर आरोपी दामाद सुकुमार दास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस उसकी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर है। घटना से पूरे गांव में सन्नाटा, दहशत और मातम का माहौल है।


