Wanted Criminal Arrested: चाईबासा के बड़ाजामदा बस स्टैंड से वांछित आरोपी गिरफ्तार‚ हथियार बरामद

Wanted Criminal Arrested: चाईबासा जिले के बड़ाजामदा बस स्टैंड पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वांछित अपराधी को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जमशेदपुर जिले के वर्मामाईंस थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुवर नगर निवासी करण कुमार महतो के रूप में हुई है। पुलिस ने

Facebook
X
WhatsApp

Wanted Criminal Arrested: चाईबासा जिले के बड़ाजामदा बस स्टैंड पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वांछित अपराधी को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जमशेदपुर जिले के वर्मामाईंस थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुवर नगर निवासी करण कुमार महतो के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एक स्वचलित पिस्तौल, दो खाली मैगजीन, 7.65 एमएम की 41 गोलियां, 9 एमएम की 10 गोलियां, 8 एमएम की 9 गोलियां तथा एक आईफोन समेत दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चाईबासा के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गुवा थाना क्षेत्र में अक्टूबर माह के दौरान हुई डकैती की घटना से जुड़ा एक आरोपी बड़ाजामदा आने वाला है। उल्लेखनीय है कि गुवा थाना क्षेत्र में अनिल चौरसिया के घर अज्ञात अपराधियों ने 2.5 लाख रुपये नकद, एक सोने का ब्रेसलेट और एक सोने की चेन की डकैती की थी। इस संबंध में गुवा थाना के बड़ाजामदा ओपी में कांड संख्या 45/25 दर्ज किया गया था।

इस डकैती कांड में पूर्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इनमें से एक आरोपी दीपक महतो का भतीजा करण महतो भी इस कांड से जुड़ा बताया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि करण महतो घटना में प्रयुक्त हथियार और गोलियां वांछित अपराधी राजू लोहार को देने के उद्देश्य से बड़ाजामदा पहुंचने वाला है।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए चाईबासा एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ाजामदा बस स्टैंड पर घेराबंदी की और करण कुमार महतो को हथियारों के साथ धर दबोचा। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हथियारों की आपूर्ति किन-किन लोगों तक होनी थी।

TAGS
digitalwithsandip.com