Vivekananda Statue Demand: राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर युवाओं के मार्गदर्शन और सामाजिक उत्थान के लिए सक्रिय संयुक्त युवा संघ ने जमशेदपुर उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संघ ने जमशेदपुर शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वामी विवेकानंद जी की भव्य प्रतिमा स्थापना के साथ-साथ शहर को नशा मुक्त और अपराध मुक्त बनाने के लिए ठोस एवं प्रभावी कदम उठाने की मांग की।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के वैश्विक प्रेरणास्रोत हैं, जिनके विचार राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण और आत्मबल को सुदृढ़ करने का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक और युवा बहुल शहर जमशेदपुर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा केवल एक स्मारक नहीं होगी, बल्कि यह युवाओं के लिए प्रेरणा, ऊर्जा और सकारात्मक सोच का केंद्र बनेगी।
ज्ञापन में शहर में बढ़ती नशाखोरी और अपराध की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। संयुक्त युवा संघ ने कहा कि आज का युवा तेजी से भटकाव की ओर बढ़ रहा है, जिसे सही दिशा देने की तत्काल आवश्यकता है। संघ का मानना है कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को समाज में स्थापित कर तथा युवाओं को नशा मुक्ति अभियानों से जोड़कर ही इस गंभीर समस्या पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।
संघ ने प्रशासन का ध्यान इस ओर भी दिलाया कि 12 जनवरी 2021 को भी शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापना की मांग की गई थी, लेकिन पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद इस दिशा में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। इस कारण युवाओं में निराशा का माहौल है, जिसे दूर करना आवश्यक है।
संयुक्त युवा संघ ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि यदि सरकार प्रतिमा स्थापना और नशा मुक्ति को लेकर ठोस और प्रभावी कदम उठाती है, तो जमशेदपुर का हर जागरूक युवा इस सामाजिक परिवर्तन में सक्रिय भूमिका निभाएगा। संघ ने उपायुक्त से आग्रह किया कि शहर के प्रमुख चौराहों पर शीघ्र स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापित की जाए और प्रशासन तथा युवाओं के संयुक्त प्रयास से शहर को नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।


