Vijay Garden Protest: 60 लाख की चोरी के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई‚ कॉलोनी वासियों में गहरा आक्रोश

Vijay Garden Protest: जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित विजया गार्डन में 6 नवंबर को हुए लगभग 60 लाख रुपए के गहनों और नकदी की बड़ी चोरी के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद न तो प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की और न ही पुलिस चोरों तक पहुंच सकी।

Facebook
X
WhatsApp

Vijay Garden Protest: जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित विजया गार्डन में 6 नवंबर को हुए लगभग 60 लाख रुपए के गहनों और नकदी की बड़ी चोरी के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद न तो प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की और न ही पुलिस चोरों तक पहुंच सकी। इससे नाराज कॉलोनी वासियों ने सोमवार सुबह दो नंबर गेट को बंद कर जोरदार प्रदर्शन किया।

कॉलोनी वासियों ने आरोप लगाया कि विजया गार्डन में सुरक्षा केवल कागजों पर मौजूद है। कई फ्लैटों में लगे सीसीटीवी कैमरे महीनों से खराब पड़े हैं और प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं देता। चोरी के दिन पीड़ित मर्चेंट ज्योति सिंह के घर वाले तल्ले में लगे कैमरे भी बंद मिले, जबकि पास के एक फ्लैट में लगे निजी कैमरे ने दो चोरों की तस्वीरें कैद कीं।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि चोरी की शिकायत के बाद जब उन्होंने प्रबंधन से जवाब मांगा, तो प्रबंधक ने बेहद उदासीन रवैया अपनाया। न कैमरे ठीक कराए गए, न सुरक्षा बढ़ाई गई। आरोप यह भी है कि प्रबंधन अतिरिक्त सुरक्षा खर्च की जिम्मेदारी कॉलोनी वासियों पर डालने की कोशिश कर रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक साल पहले भी कॉलोनी में लगातार छह घरों में चोरी हुई थी, लेकिन तब भी सुरक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया। निवासियों का कहना है कि बार-बार की घटनाएं उन्हें असुरक्षित महसूस करा रही हैं और यदि जिम्मेदार लोग कार्रवाई नहीं करते, तो आगे और गेट भी बंद किए जाएंगे।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही बिरसानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि प्रबंधन और कॉलोनी वासियों के साथ बैठक की जाएगी और उनकी मांगों पर जल्द कार्यवाही होगी। चोरी के आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को सक्रिय किया गया है।

TAGS
digitalwithsandip.com