VHP Protest Jamshedpur: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार‚ जमशेदपुर में विरोध

VHP Protest Jamshedpur: बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति पर हुए कथित अत्याचार और लगातार सामने आ रही हिंसक घटनाओं के विरोध में जमशेदपुर में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से साकची क्षेत्र में जोरदार आक्रोश

Facebook
X
WhatsApp

VHP Protest Jamshedpur: बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति पर हुए कथित अत्याचार और लगातार सामने आ रही हिंसक घटनाओं के विरोध में जमशेदपुर में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से साकची क्षेत्र में जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

प्रदर्शन की शुरुआत साकची क्षेत्र से की गई, जहां विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर रैली निकाली। रैली के दौरान बांग्लादेश में हो रहे कथित हिंदू नरसंहार के खिलाफ नारेबाजी की गई और वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई गई।

प्रदर्शनकारियों ने भारत के प्रधानमंत्री से इस पूरे मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। उनका कहना था कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और ऐसे में भारत सरकार को कड़े कूटनीतिक और ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि वहां रह रहे हिंदुओं की जान और सम्मान की रक्षा हो सके।

आक्रोश प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश नरसंहार में शिकार हुए स्वर्गीय दीपू चंद्र दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

रैली के उपरांत प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। इस मौके पर विहिप के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत देश इस मामले में निर्णायक हस्तक्षेप करे और बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए।

TAGS
digitalwithsandip.com