Uttam Yadav Encounter: कई जिलों में कारोबारियों से वसूली करता था‚ हजारीबाग में दुकान पर चलाई थी गोली

Uttam Yadav Encounter: झारखंड के कुख्यात अपराधी उत्तम यादव को चतरा जिले में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है। हजारीबाग पुलिस और चतरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह एनकाउंटर सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा मार्ग पर हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उत्तम यादव हाल ही में हजारीबाग में

Facebook
X
WhatsApp

Uttam Yadav Encounter: झारखंड के कुख्यात अपराधी उत्तम यादव को चतरा जिले में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है। हजारीबाग पुलिस और चतरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह एनकाउंटर सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा मार्ग पर हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उत्तम यादव हाल ही में हजारीबाग में एक व्यापारी की दुकान पर गोली चलवाने की घटना का मास्टरमाइंड था। इस वारदात के 24 घंटे के भीतर ही उसने वीडियो कॉल के माध्यम से घटना की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें उसने खुलेआम व्यापारियों और कोयला कारोबारियों को धमकी दी थी।

कारोबारियों से लगातार मांगता था लवी‚ कई जिलों में फैला था नेटवर्क

उत्तम यादव का नाम झारखंड के कई जिलों में व्यापारियों से जबरन वसूली के मामलों में सामने आता रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह हजारीबाग, चतरा और गिरिडीह जैसे जिलों में लगातार कोयला कारोबारियों और व्यापारियों को धमकाकर ‘लवी’ (लेवी) की मांग करता था। उसकी धमकियों और फायरिंग की घटनाओं के कारण व्यापार जगत में दहशत फैली हुई थी।

संयुक्त ऑपरेशन‚ जवाबी फायरिंग में मारा गया अपराधी

शनिवार की सुबह, पुलिस को सूचना मिली कि उत्तम यादव सिमरिया थाना क्षेत्र में किसी ठिकाने पर छिपा हुआ है। इसके बाद हजारीबाग और चतरा पुलिस की टीमों ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। घेराबंदी के दौरान जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, उत्तम यादव ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें वह मौके पर ही मारा गया।

पलामू एनकाउंटर के बाद झारखंड पुलिस की दूसरी बड़ी सफलता

उत्तम यादव का एनकाउंटर झारखंड पुलिस के लिए एक और बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इससे पहले पलामू में अमन साहू जैसे कुख्यात अपराधी के एनकाउंटर के बाद यह दूसरी बड़ी सफलता है, जो राज्य में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक मजबूत संदेश देती है।

पुलिस ने जारी किया ऑपरेशन का वीडियो‚ कई और आरोपियों की तलाश जारी

सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन की वीडियो फुटेज भी पुलिस ने रिकॉर्ड की है, जिसे आगे जांच के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उस वक्त उत्तम यादव के साथ और कौन-कौन मौजूद था। पुलिस अब उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com