U19 National Chess: सरायकेला-खरसावां में शतरंज का महाकुंभ‚ नेशनल चैंपियनशिप का शुभारंभ

U19 National Chess: सरायकेला-खरसावां जिले में जूनियर अंडर-19 ओपन एवं बालिका नेशनल चेस चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज संघ के सदस्य आरएन प्रसाद ने किया। उद्घाटन समारोह में शतरंज प्रेमियों और खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला। टूर्नामेंट के चीफ

Facebook
X
WhatsApp

U19 National Chess: सरायकेला-खरसावां जिले में जूनियर अंडर-19 ओपन एवं बालिका नेशनल चेस चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज संघ के सदस्य आरएन प्रसाद ने किया। उद्घाटन समारोह में शतरंज प्रेमियों और खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

टूर्नामेंट के चीफ आर्बिटर गुजरात से आए अम्बरीश जोशी ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को खेल से जुड़ी तकनीकी जानकारियां दीं। उन्होंने नियमों, समय प्रबंधन और आचार संहिता पर विस्तार से प्रकाश डाला, ताकि प्रतियोगिता निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

तकनीकी सत्र के बाद अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया। उद्घाटन के पश्चात आयोजकों और अतिथियों का समूह छायाचित्र लिया गया, जिससे यह आयोजन यादगार बन गया।

इस अवसर पर टाटा स्टील के वीपी (कॉरपोरेट सर्विसेज) डीबी सुंदरराम ने कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता अधिराज मित्रा के संघर्ष, अनुशासन और उपलब्धियों को युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की जा सकती है।

आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता पहली बार झारखंड में आयोजित की जा रही है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से इंटरनेशनल मास्टर, फिडे मास्टर और अन्य रेटेड खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सीनियर खिलाड़ियों ने जूनियर प्रतिभाओं को मार्गदर्शन दिया, जबकि स्थानीय खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताया।

उद्घाटन समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। आयोजकों ने उम्मीद जताई कि यह प्रतियोगिता झारखंड में शतरंज के विकास को नई दिशा देगी और उभरती प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगी।

TAGS
digitalwithsandip.com