Traffic Police Jamshedpur: ट्रैफिक जांच के दौरान बवाल‚ महिला गंभीर रूप से घायल

Traffic Police Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत साई मंदिर के समीप उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब ट्रैफिक जांच के दौरान एक दंपति के साथ पुलिस के कथित अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया। इस घटना में स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल

Facebook
X
WhatsApp

Traffic Police Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत साई मंदिर के समीप उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब ट्रैफिक जांच के दौरान एक दंपति के साथ पुलिस के कथित अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया। इस घटना में स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदित्यपुर निवासी दंपति स्कूटी से सोनारी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान साई मंदिर के पास ट्रैफिक जांच में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि स्कूटी चालक ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसको लेकर पुलिस ने वाहन को जबरन रुकवाया।

दंपति का आरोप है कि जांच के दौरान पुलिस कर्मियों ने स्कूटी को धक्का दे दिया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। इस हादसे में पीछे बैठी महिला को गंभीर चोटें आईं। महिला के गिरते ही मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई और घटना को लेकर आक्रोश फैल गया।

घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीर और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस के खिलाफ हंगामा शुरू हो गया। लोगों का कहना था कि ट्रैफिक नियमों के पालन के नाम पर आम नागरिकों के साथ इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है, खासकर तब जब इससे किसी की जान को खतरा पैदा हो जाए।

सूचना मिलते ही बिष्टुपुर ट्रैफिक प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए लोगों को शांत कराया। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिलाया और कहा कि यदि किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही या गलत व्यवहार सामने आता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी देखी गई। फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज जारी है, वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

TAGS
digitalwithsandip.com