Theme Park Assault: थीम पार्क में नशे के दौरान हमला‚ दो युवक गंभीर रूप से घायल

Theme Park Assault: जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित थीम पार्क में नशा करने के दौरान दो युवकों पर जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना में जुगसलाई मिल्लतनगर निवासी अब्दुल सुफियान और उसका साथी सोहेल अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक

Facebook
X
WhatsApp

Theme Park Assault: जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित थीम पार्क में नशा करने के दौरान दो युवकों पर जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना में जुगसलाई मिल्लतनगर निवासी अब्दुल सुफियान और उसका साथी सोहेल अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुए हमले से इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

घायल अब्दुल सुफियान के अनुसार, सोहेल अहमद ने उसे फोन कर बाइक लेकर बुलाया था। इसके बाद दोनों बाइक से टेल्को थीम पार्क पहुंचे। वहां पहले से मौजूद सोहेल का एक साथी विनीत सहित कुछ अन्य युवक भी वहां पहुंचे। इसी दौरान सभी नशा करने लगे और बात-बात में विवाद बढ़ गया।

बताया जा रहा है कि नशे के बीच अचानक विनीत ने धारदार हथियार निकालकर सोहेल अहमद के सिर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। यह देख अब्दुल सुफियान वहां से भागने लगा, लेकिन हमलावर ने उस पर भी हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर अब्दुल वहां से निकलने में सफल रहा, जबकि सोहेल घायल अवस्था में घटनास्थल पर ही पड़ा रह गया।

जान बचाकर भागे अब्दुल सुफियान पैदल ही टेल्को पहुंचा, जहां से उसने फोन कर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के अनुसार अब्दुल के सिर और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक थीम पार्क व आसपास के इलाकों में सोहेल अहमद की तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

TAGS
digitalwithsandip.com