Thar Accident Danapur: थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित टी-प्वाइंट के पास बुधवार देर रात एक अनियंत्रित थार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तकियापर की ओर से आ रही थार गाड़ी गोला रोड होते हुए नेहरू पथ की तरफ जा रही थी। टी-प्वाइंट पार करने के बाद अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे खड़ी एक गाय को टक्कर मार दी। इस पर आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
लोगों के शोर मचाने के बाद चालक घबरा गया और गाड़ी लेकर वहां से भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसने बाएं-दाएं खड़े लोगों को टक्कर मार दी, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि कुछ दूरी पर जाकर थार गाड़ी फंस गई।
गाड़ी रुकते ही आक्रोशित भीड़ ने थार में आग लगा दी और चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटनास्थल पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
हादसे में राजा बाजार से साइकिल से झखड़ी महादेव घर लौट रहे 50 वर्षीय माधो कुमार, पंचशील नगर निवासी 32 वर्षीय ऋतिक कुमार और उनकी बहन 30 वर्षीय कोमल कुमारी, जो रामजयपाल नगर जा रहे थे, तथा नारियल घाट निवासी शेखर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। थार गाड़ी के चालक के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है और मामले की जांच जारी है।


