Telco Assault Twist: टेल्को रेक्रिएशन क्लब में 27 नवंबर की शाम हुए मारपीट मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि जिन युवकों ने बच्चों और ताइक्वांडो प्रशिक्षक सुनील कुमार के साथ मारपीट की, उन्हीं लोगों ने बाद में उल्टा पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी, जिससे पीड़ित पक्ष और अभिभावकों में भारी नाराजगी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शिल्पी दास के साथ पहुंचे करीब 15–16 युवक अचानक प्रशिक्षण स्थल पर आए और प्रशिक्षक सुनील कुमार तथा नाबालिग बच्चों पर गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। कई बच्चे इस हमले में घायल हुए। इसके बाद लोगों की हैरानी तब बढ़ी जब हमलावर समूह ने ही पहले पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी।
स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के समय टेल्को थाना की पीसीआर वैन मौके पर मौजूद थी, लेकिन पुलिस ने बीच-बचाव करने या आरोपियों को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। इस निष्क्रियता को लेकर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं और लोग इसकी जांच की मांग कर रहे हैं।
घटना के बाद बड़ी संख्या में अभिभावक और प्रशिक्षक सुनील कुमार टेल्को थाना पहुंचे। उन्होंने कहा कि फर्जी शिकायत दर्ज कर वास्तविक पीड़ितों को दबाने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। बच्चों को लगी चोटों को देखते हुए लोगों ने आरोपियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की।
अभिभावकों व स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस यदि समय रहते इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करती, तो वे बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। फिलहाल मामले की जांच की मांग बढ़ती जा रही है और स्थानीय स्तर पर तनाव बना हुआ है।


