Tata Steel Strike: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित टाटा स्टील प्लांट में स्ट्रेट बार बिल से जुड़े वेंडर आरके एंटरप्राइजेज (RK Enterprises) के अधीन कार्यरत कुल 160 मजदूरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। मजदूर बकाया भुगतान और किए गए काम का स्पष्ट व पारदर्शी हिसाब-किताब नहीं मिलने से नाराज होकर आंदोलन पर बैठ गए हैं।
हड़ताल पर बैठे मजदूरों का कहना है कि लंबे समय से उन्हें उनके मेहनताना का पूरा भुगतान नहीं किया जा रहा है। साथ ही, किए गए कार्य का कोई लिखित और स्पष्ट हिसाब भी नहीं दिया जाता। मजदूरों का आरोप है कि बार-बार वेंडर बदले जाने के कारण पुराने भुगतान का रिकॉर्ड साफ नहीं किया जाता, जिससे उन्हें यह पता नहीं चल पाता कि किस मद में कितना पैसा बकाया है।
मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के काम से बैठा दिया गया, जिससे उनकी आजीविका पर सीधा असर पड़ा है। इस फैसले से मजदूरों और उनके परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इसी को लेकर मजदूरों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
हड़ताल कर रहे मजदूरों ने स्पष्ट किया है कि वे किसी भी तरह के टकराव की स्थिति नहीं चाहते। उनका कहना है कि वे केवल अपने किए गए काम का पूरा, लिखित और पारदर्शी हिसाब चाहते हैं। मजदूरों की मांग है कि RK Enterprises और संबंधित प्रबंधन उनसे सीधी बातचीत कर जल्द से जल्द समाधान निकाले।
मजदूरों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। फिलहाल हड़ताल के कारण स्ट्रेट बार से जुड़े कार्य प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे प्लांट के कामकाज पर असर पड़ सकता है।,


