Tata Steel Marathon: टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग ने 10वें टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ मैराथन की तैयारियों को लेकर बुधवार को बड़ा ऐलान किया। विभाग ने आधिकारिक टी-शर्ट के साथ 21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी रन सहित सभी श्रेणियों के रूट मैप का औपचारिक अनावरण किया। आयोजन 30 नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से रंगीन और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच शुरू होगा।
कार्यक्रम में टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट डी.बी. सुंदरा रमन और चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी उपस्थित थे। दोनों अधिकारियों ने कहा कि जमशेदपुर हाफ मैराथन अब शहर की स्वास्थ्य जागरूकता, स्पोर्ट्स कल्चर और सामुदायिक एकजुटता का एक प्रमुख प्रतीक बन चुका है। दस वर्षों में यह आयोजन शहर के खेल कैलेंडर का सबसे प्रतिष्ठित हिस्सा बन गया है।
मुख्य कार्यक्रम से पहले आयोजित गतिविधियाँ भी आकर्षण का केंद्र रहीं।15 नवंबर को आयोजित SHE-Run में शहर की 50 महिला धावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह आयोजन खेलों में महिलाओं की समावेशी भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
19 नवंबर को हाई परफॉर्मेंस सेंटर की स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. विभा आचार्य ने प्रतिभागियों के लिए विशेष पोषण एवं जलपान सत्र आयोजित किया। सत्र में प्रतिभागियों को रेस से पहले होने वाली तैयारी, ऊर्जा संतुलन, हाइड्रेशन और रेस के दिन की आवश्यकताओं के वैज्ञानिक तरीके समझाए गए।
इस वर्ष हाफ मैराथन की थीम “दिल से दौड़ फॉर जमशेदपुर” रखी गई है, जो पिछले दस वर्षों में जमशेदपुर की ऊर्जा, उत्साह और खेल भावना को दर्शाती है। आयोजन समिति ने बताया कि इस बार कुल 9.2 लाख रुपये की पुरस्कार राशि तय की गई है, जो सभी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले धावकों को दी जाएगी।


