Tata Open Golf: जमशेदपुर में टाटा ओपन की शुरुआत‚ खेल प्रेमियों में उत्साह

Tata Open Golf: जमशेदपुर में प्रतिष्ठित टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का औपचारिक रूप से शुभारंभ हो गया है। आज टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया गया, जिसके साथ ही शहर एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की खेल गतिविधियों का केंद्र बन गया है। यह टूर्नामेंट 28 दिसंबर तक चलेगा और उसी

Facebook
X
WhatsApp

Tata Open Golf: जमशेदपुर में प्रतिष्ठित टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का औपचारिक रूप से शुभारंभ हो गया है। आज टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया गया, जिसके साथ ही शहर एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की खेल गतिविधियों का केंद्र बन गया है। यह टूर्नामेंट 28 दिसंबर तक चलेगा और उसी दिन फाइनल मुकाबले के साथ इसका समापन होगा।

इस प्रतिष्ठित गोल्फ प्रतियोगिता में कुल 126 पेशेवर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। देशभर से आए ये खिलाड़ी शुरुआती राउंड में अपने प्रदर्शन के आधार पर आगे की राह तय करेंगे। प्रतियोगिता के दौरान शानदार खेल कौशल, रणनीति और मानसिक मजबूती की परीक्षा ली जाएगी।

टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार शुरुआती चरणों के बाद शीर्ष दस खिलाड़ी फाइनल राउंड में खेलने के पात्र होंगे। अंतिम दिन होने वाले फाइनल मुकाबले में खिताब के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, जिस पर खेल प्रेमियों की खास नजर रहेगी।

टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को दो करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इतनी बड़ी इनामी राशि के कारण यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए न केवल सम्मान बल्कि करियर के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

टूर्नामेंट के समापन समारोह में टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्र की उपस्थिति प्रस्तावित है। हर वर्ष की तरह इस बार भी टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट को भव्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व भी इस आयोजन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल होती रही हैं।

इस अवसर पर टाटा कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के वाइस प्रेसिडेंट सुंदर रमम ने कहा कि टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट खेल प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ जमशेदपुर की खेल पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करता है।

TAGS
digitalwithsandip.com