Tata Motors Volleyball: जमशेदपुर में शुक्रवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के तीन दिवसीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में एचआर हेड प्रणव कुमार, ईआर हेड सौमिक रॉय, यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, रजत सिंह और अमर सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पौधा भेंटकर किया गया और कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।
टूर्नामेंट का पहला मैच सिगना और सफारी के बीच हुआ, जिसमें सफारी की टीम विजयी रही।दूसरे मैच में टियागो और प्राइमा आमने-सामने आए, जिसमें टियागो ने जीत हासिल की।तीसरे मैच में हैरियर और टिगोर की भिड़ंत हुई, जिसमें हैरियर विजयी रही।चौथे मैच में नेक्सॉन और पंच की टीमों ने खेला, जिसमें नेक्सॉन ने जीत दर्ज की।पांचवें मैच में सफारी और हैरियर आमने-सामने आए, जिसमें हैरियर ने पुनः जीत हासिल की।अंतिम मैच में टियागो और पंच की भिड़ंत हुई, जिसमें टियागो विजयी रही।
पहले दिन के परिणामों के बाद हैरियर और टियागो दो-दो मैच जीतकर अग्रणी बने, जबकि सफारी और नेक्सॉन ने एक-एक मैच जीते।
टूर्नामेंट में यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने भी खेल में सक्रिय भागीदारी दिखाई और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों में टीम भावना और खेल-कूद के प्रति रुचि बढ़ाना बताया गया है।


