Tata Motors Felicitation: जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर में बुधवार को मासिक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गोपेश्वर हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए कर्मी अपने परिवारजनों के साथ शामिल हुए। समारोह का उद्देश्य लंबे समय तक कंपनी को सेवाएं देने वाले कर्मचारियों के योगदान को सम्मानपूर्वक याद करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संबंधित कार्य क्षेत्रों के कमेटी मेंबर और यूनियन पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिससे समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ।
समारोह को संबोधित करते हुए महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यूनियन कार्यालय सभी कर्मियों की मेहनत और सहयोग का प्रतिफल है और यहां सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सदैव स्वागत रहेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी से भले ही सेवा समाप्त हो गई हो, लेकिन यूनियन से जुड़ाव हमेशा बना रहना चाहिए। अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर यूनियन कमेटी से सेवानिवृत्त हुए दो सदस्यों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में यूनियन के सभी पदाधिकारी, कमेटी मेंबर और आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सम्मान समारोह का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
व्हीकल फैक्ट्री से शंभू शरण, लाल मोहन भगत और कलवंत सिंह; टीएमएल ड्राइव से सैयद मनुवर, अखिलेश कुमार सिंह, संजय कुमार, हरिशंकर सिंह, समीर मुखर्जी, एके दिलशाद अली और प्रदीप चंद्र भट्टाचार्य; कैब एंड कॉल फैक्ट्री से सजल कुमार सोमे, देबदुलाल मैती, अजय कुमार सिंह और सुमन चटर्जी; इंजन विभाग से दशरथ सिंह; फाउंड्री से लखन कैवर्तो और पी. श्रीनिवास राव; व्हीकल प्रीपेरेशन व डिस्पैच से अशोक कुमार डे; ईआरसी से शेख यूसुफ और मनोज कुमार शर्मा; तथा फ्रेम फैक्ट्री से मोहम्मद नेयाज सिद्धिकी को सम्मानित किया गया।


