Talents of Jamshedpur: शहर के प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच देने वाला प्रतिष्ठित आयोजन टैलेंट्स ऑफ जमशेदपुर सीजन–4 अपने ग्रैंड फिनाले के साथ एक बार फिर सुर्खियों में है। यह भव्य कार्यक्रम 21 दिसंबर को गोलमुरी स्थित होटल विवांता में आयोजित किया जाएगा। इसी अवसर पर रिफ्लेक्शन लीजेंड्स अवार्ड नाइट का भी आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां पूनम ढिल्लन और ऋतु शिवपुरी बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। उनकी मौजूदगी से कार्यक्रम की भव्यता और आकर्षण कई गुना बढ़ने की उम्मीद है।
रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट्स की आशा सिंह और आरफीन अशरफ ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि इस वर्ष ग्रैंड फिनाले को विशेष रूप से भव्य स्वरूप दिया गया है। कार्यक्रम दो पालियों में आयोजित होगा। पहली पाली दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी, जिसमें टैलेंट्स ऑफ जमशेदपुर सीजन–4 का फिनाले होगा। इस दौरान नृत्य, संगीत और रैंप वॉक जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
दूसरी पाली शाम 7 बजे से शुरू होगी, जिसमें रिफ्लेक्शन लीजेंड्स अवार्ड नाइट का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में सामाजिक, राजनीतिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शहर के सम्मानित व्यक्तियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही टैलेंट्स ऑफ जमशेदपुर के विजेताओं को भी इसी मंच से सम्मान प्रदान किया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश केवल प्रतिभागियों के लिए होगा, जिन्हें पहले ही पास उपलब्ध करवा दिए गए हैं। आयोजन को सुव्यवस्थित और गरिमामयी बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट्स की आशा सिंह, आरफीन अशरफ के अलावा सत्यजीत सिंह राजपूत, शिवानी ओझा, आकांक्षा वर्मा, बसंत दास, सुबोध गोराई, दिव्या केशरी और सुमेधा मलिक उपस्थित रहे।


