Supaul Hospital Baby Theft: सुपौल, 10 दिसंबर: सुपौल सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड से एक नवजात शिशु गायब होने की सूचना मिलने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और नवजात शिशुओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मधुबनी जिले के पीपराही के एक दंपत्ति को 7 दिसंबर को सुपौल के निर्मली अस्पताल में एक बेटा हुआ था। जन्म के तुरंत बाद बच्चे को उल्टी की शिकायत के कारण सदर अस्पताल सुपौल के एसएनसीयू वार्ड में रेफर कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, आज सुबह बच्चे की नानी उसे दूध पिलाने के लिए माता के पास लेकर गई, लेकिन इसी दौरान बच्चा अचानक गायब हो गया। अस्पताल के सीएस ललन ठाकुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
सीएस ने बताया कि सुबह 10 बजे नानी द्वारा बच्चे को बाहर ले जाने का फुटेज CCTV में प्राप्त हुआ है, लेकिन उसके बाद बच्चा किस समय वार्ड में रखा गया, इसका फुटेज सामने नहीं आया। पीड़ित परिवार का कहना है कि बच्चा दूध पिलाने के तुरंत बाद वापस वार्ड में दे दिया गया था।
यह घटना एसएनसीयू वार्ड में बच्चों की सुरक्षा पर पहला बड़ा सवाल है। अस्पताल में इतनी बड़ी लापरवाही ने प्रशासन की सुरक्षा प्रोटोकॉल की पोल खोल दी है और परिवार के साथ-साथ जनता में भी चिंता बढ़ा दी है।
अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और CCTV फुटेज, कर्मचारियों और वार्ड स्टाफ से पूछताछ जारी है। अधिकारी बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की बात कह रहे हैं।


