Steel City Marathon: टाटा स्टील एमडी टी वी नरेंद्रन ने फ्लैग ऑफ कराई दौड़‚ देशभर से पहुंचे धावक

Steel City Marathon: जमशेदपुर में रविवार को आयोजित टाटा स्टील हाफ मैराथन की शुरुआत कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और एशिया पेसिफिक के सीईओ टी वी नरेंद्रन ने फ्लैग ऑफ कर की। शहर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू हुई इस भव्य दौड़ में देशभर के सैकड़ों धावकों ने हिस्सा

Facebook
X
WhatsApp

Steel City Marathon: जमशेदपुर में रविवार को आयोजित टाटा स्टील हाफ मैराथन की शुरुआत कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और एशिया पेसिफिक के सीईओ टी वी नरेंद्रन ने फ्लैग ऑफ कर की। शहर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू हुई इस भव्य दौड़ में देशभर के सैकड़ों धावकों ने हिस्सा लिया। आयोजन का उद्देश्य शहर में फिटनेस को बढ़ावा देना और लोगों को एक स्वस्थ जीवनशैली के प्रति प्रेरित करना था।

इस साल मैराथन में महिला और पुरुष दोनों वर्गों के लिए 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 2 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई। आयोजकों ने बताया कि पहली बार 21 किलोमीटर की श्रेणी को शामिल किया गया, जिसके चलते प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखा गया।

21 किलोमीटर श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ ₹1 लाख नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं अन्य श्रेणियों के विजेताओं को ₹75,000 तक के नकद पुरस्कार और ट्रॉफियाँ दी गईं। पुरस्कार वितरण के दौरान उपस्थित लोगों ने विजेताओं का उत्साहवर्धन किया।

फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के बाद टी वी नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील हर वर्ष इस मैराथन का आयोजन करती है ताकि शहर में फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़े। उन्होंने बताया कि 21 किलोमीटर की दौड़ का यह पहला वर्ष था और अगले सालों में फुल मैराथन आयोजित करने की योजना पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि पूरे शहर के लिए एक फिटनेस एक्टिविटी है, जहाँ हर उम्र के लोग खुद को स्वस्थ रखने की प्रेरणा पाते हैं।

सुबह-सुबह शहर की सड़कों पर उत्साह का माहौल दिखा। विभिन्न आयु-वर्ग के प्रतिभागियों ने जोश के साथ दौड़ में हिस्सा लिया और जमशेदपुर को एक बार फिर फिटनेस-फ्रेंडली शहर होने का संदेश दिया।

“हर साल की तरह इस साल भी मैराथन का आयोजन सफल रहा। पहली बार 21 किलोमीटर की दौड़ शामिल की गई है और आने वाले वर्षों में फुल मैराथन आयोजित करने की तैयारी चल रही है। यह आयोजन पूरे शहर के लिए फिटनेस एक्टिविटी है, जहाँ लोग खुद को स्वस्थ रखने का संकल्प लेते हैं।”

TAGS
digitalwithsandip.com