Sports Day: खासमहल में चौदहवां खेल दिवस‚ मुख्य अतिथि संजय यादव ने किया उद्घाटन

Sports Day: संत जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल, खासमहल के प्रांगण में चौदहवां खेल दिवस मंगलवार को धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय यादव (डीन, छात्र कल्याण, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा) रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुमित गिरि (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, जमशेदपुर), श्री चन्द्रशेखर तिवारी

Facebook
X
WhatsApp

Sports Day: संत जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल, खासमहल के प्रांगण में चौदहवां खेल दिवस मंगलवार को धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय यादव (डीन, छात्र कल्याण, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा) रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुमित गिरि (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, जमशेदपुर), श्री चन्द्रशेखर तिवारी (पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी, पटमदा, पूर्वी सिंहभूम), श्री अमित गिरि (मुख्य प्रबंध निदेशक, एस.आई.एस.एस. प्राइवेट लिमिटेड, जमशेदपुर), श्री संजीवन कुमार मिश्रा (टाटा स्टील स्पोर्ट्स तैराकी कोच), श्री विक्रम सिंह (मुख्य प्रबंध निदेशक), श्री अविनाश कुमार (ऑफिसर इंचार्ज, परसुडी पुलिस), श्रीमती इंद्रजीत कलसी (शारदा एसोसिएट), विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती लूसी सिंह, संस्थापक अखिलेश सिंह, विद्यालय प्रबंधक श्री सुशील सिंह, सचिव श्री सौरव गिरी और सभी अभिभावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा विभिन्न ड्रिल प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें उनकी ऊर्जा और अनुशासन झलक रहा था। इसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।

खेल महोत्सव में ओलिवर हाउस को ओवरऑल चैंपियन का खिताब दिया गया। बेस्ट बॉयज एथलीट का पुरस्कार अरविंद टुडू को और बेस्ट गर्ल एथलीट का पुरस्कार स्नेहा पूर्ति को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के एडमिन सी भारती, कोऑर्डिनेटर स्वाती झा, कल्चरल हेड चुनकी कुमारी, परीक्षक नियंत्रक विश्वास त्रिपाठी, अनुशासन प्रभारी प्रणय खंडीताई और विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अभिभावकों की उपस्थिति ने भी उत्साह को और बढ़ाया।

TAGS
digitalwithsandip.com