Sonari Theft Case: सोनारी में फिर बड़ी चोरी‚ महिला उपाध्यक्ष के घर से 9 लाख की संपत्ति पार

Sonari Theft Case: जमशेदपुर। शहर में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है, जबकि पुलिस की कार्रवाई केवल औपचारिक स्तर पर सीमित दिख रही है। ताजा मामला सोनारी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर फेज-4 का है, जहां झारखंड प्रदेश महिला उपाध्यक्ष पुनीता चौधरी के घर में चोरी की बड़ी

Facebook
X
WhatsApp

Sonari Theft Case: जमशेदपुर। शहर में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है, जबकि पुलिस की कार्रवाई केवल औपचारिक स्तर पर सीमित दिख रही है। ताजा मामला सोनारी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर फेज-4 का है, जहां झारखंड प्रदेश महिला उपाध्यक्ष पुनीता चौधरी के घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई है।

जानकारी के अनुसार, पुनीता चौधरी पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं और परिवार के सभी सदस्य उनके इलाज में व्यस्त थे। इस दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर उनके घर में प्रवेश किया और करीब 9 से 10 लाख रुपए मूल्य के जेवरात और नकदी चोरी कर लिए।

घटना की पूरी तस्वीर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोरों ने बड़ी ही सावधानी से घर का ताला तोड़ा और पूरी अलमारी खंगाल डाली। सोनारी थाना पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विजया गार्डन में भी 15 लाख रुपए की चोरी की घटना हुई थी, जिसका खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पाई है। अब सोनारी में हुई इस नई वारदात ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में रात के समय गश्त न के बराबर है, जिससे चोरों का हौसला बढ़ रहा है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है।

TAGS
digitalwithsandip.com